26 और 27 जून करंट अफेयर्स || 26 & 27 June Current Affairs || Current Affairs in Hindi
26 और 27 जून करंट अफेयर्स || 26 & 27 June Current Affairs || Current Affairs in Hindi
आज हम 26-27 जून के करंट अफेयर्स को देखेंगे महत्वूर्ण तथ्यों और चित्रों के माध्यम से
प्रश्न-1 हाल ही में भारत के बाहर पहला योग विश्वविद्यालय कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर लॉस एंजिल्स, अमेरिका
प्रश्न-2 हाल ही में FATF ने ग्रे-लिस्ट में किस देश को बरक़रार रखा है ?
उत्तर पाकिस्तान
प्रश्न-3 हाल ही में वार्षिक टी बी रिपोर्ट 2020 में कोनसा राज्य पहले स्थान पर है ?
उत्तर गुजरात
प्रश्न-4 हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर लीग का ख़िताब कौनसी टीम ने जीता है ?
उत्तर लिवरपूल
प्रश्न-5 हाल ही में नेविगेशन द न्यू नार्मल अभियान किसने शुरू किया है ?
उत्तर नीति आयोग
अगर आपको ये प्रश्न अच्छे लगे हो तो पूरा पीडीऍफ़ डाउन लोड करने के लिए नीच दिए गए लिंक पर क्लिक करें
No comments: